Site icon www.4Pillar.news

CAA का समर्थन करने पर BSP चीफ मायावती ने MLA को किया निलंबित

मध्य प्रदेश के पथेरिया से बीएसपी एमएलए रमाबाई परिहार ने पार्टी लाइन से अलग जाते हुए इस कानून का समर्थन किया था। बहुजन समाज पार्टी ने करवाई करते उन्हें निलंबित कर दिया है

मध्य प्रदेश के पथेरिया से बीएसपी एमएलए रमाबाई परिहार ने पार्टी लाइन से अलग जाते हुए इस कानून का समर्थन किया था। बहुजन समाज पार्टी ने करवाई करते उन्हें निलंबित कर दिया है।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीँ देश में एक धड़ाा ऐसा भी है जो इस बिल में प्रदर्शन और रैलियां कर रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए जनता को इस बिल से जुडी बारीकियां समझा रहे हैं। मंत्री बता रहे हैं कि विपक्षी दल इस कानून को लेकर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं।

इसी कानून को लेकर मध्य प्रदेश के पथेरिया से बीएसपी विधायक रमाबाई परिहार ने पार्टी लाइन से अलग जाते हुए इस कानून का समर्थन किया था। रमाबाई पर कार्रवाई करते हुए बीएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

बीएसपी मुखिया मायावती ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा ,” बीएसपी एक अनुशासित पार्टी है।व इसे तोड़ने पर पार्टी के सांसद/विधायक आदि के विरुद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में एमपी पथेरिया से बीएसपी विधायक रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है। उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है। “

मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा ,” जबकि BSP ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरुद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। फिर भी विधायक परिहार ने CAA का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी। “

Exit mobile version