Site icon 4PILLAR

CAA के समर्थन और विरोध में दहल उठी दिल्ली ,7 लोगों की मौत

CAA

सोमवार के दिन देश की राजधानी दिल्ली में CAA के खिलाफ और समर्थन में चल रहे प्रदर्शन में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से एक पुलिस हेड कांस्टेबल भी है।

सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जैरेड कुशनेर भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ और समर्थन में चल रहे प्रदर्शन ने उग्र रूप धारण कर लिया है। CAA के समर्थक और विरोधी आमने सामने आ गए हैं। इस हिंसा में जमकर गोलीबारी और पत्थरबाजी हुई है।

इस हिंसा में एक पुलिस कर्मी समेत 7 लोगों की जान चली गई है। हिंसा में भजनपुरा के पास चांदबाग में पुलिस कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई है। डीसीपी अमित शर्मा सहित दर्जनों पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के करावलनगर गोंडा चौक में वाहनों और दुकानों को आग लगा दी है। इस हिंसा की वजह से गोकलपुरी मार्किट की 20 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। उपद्रवियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी आग लगा दी है। इस घटना में तीन दमकल कर्मी भी घायल हो गए हैं।

स्थिति पर काबू पाने के लिए दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। दिल्ली के जाफराबाद के आसपास के मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। दंगे के दौरान के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ट्विटर आप आम आदमी पार्टी के समर्थक बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि कपिल मिश्रा के विवादित बयान के बाद ही दिल्ली में हिंसा भड़की है।

Exit mobile version