Site icon www.4Pillar.news

महिला टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि उनकी टीम दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है और टी-20 वर्ल्ड कप में सकारात्मक सोच के साथ उतरेगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि उनकी टीम दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है और टी-20 वर्ल्ड कप में सकारात्मक सोच के साथ उतरेगी।

महिला T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपने पहले मैच में सिडनी स्टेडियम में शुक्रवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। 2018 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार जाने के बाद उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

कप्तान हरमनप्रीत कौर के हवाले से आईसीसी ने लिखा,” हमारी टीम दिन पर दिन आगे बढ़ रही है। हर कोई बहुत सकारात्मक है। अगर हम जीतते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होगी, साल 2017 में हमें जो प्रतिक्रिया मिली थी उससे मैं काफी हैरान थी।”

भारतीय महिला टीम ने साल 2017 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इंग्लैंड से फाइनल मुकाबले में हार गई थी।

हरमनप्रीत कौर ने कहा,” मेरे पिता ने मुझसे कुछ नहीं कहा, वह नहीं चाहते थे कि हम दबाव महसूस करें। अगर हम जीत जाते हैं तो यह बड़ी बहुत बड़ी बात होगी। हम सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं और उसके लिए पूरी कोशिश करेंगे।”

आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के ग्रुप मैचों का कार्यक्रम इस तरह है। 

इस टी 20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मैच 5 मार्च को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 8 मार्च को होगा।

Exit mobile version