Site icon www.4Pillar.news

कप्तान विराट कोहली ने बताया-क्यों बेटी वामीका को अब तक रखा गया है सोशल मीडिया से दूर

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों मुंबई में इंग्लैंड रवाना होने से पहले क्वारंटाइन का पीरियड पूरा कर रहे हैं । कोहली की कप्तानी में भारत को 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथेंप्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने हैं। विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामीका भी इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे और वह दोनों भी इस समय आइसोलेशन में है।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों मुंबई में इंग्लैंड रवाना होने से पहले क्वारंटाइन का पीरियड पूरा कर रहे हैं । कोहली की कप्तानी में भारत को 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथेंप्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने हैं। विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामीका भी इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे और वह दोनों भी इस समय आइसोलेशन में है।

विरूष्का ने बेटी वामिका को क्यों रखा सोशल मीडिया से दूर ?

किंग कोहली इस साल की शुरुआत में पिता बने थे और उन्होंने अनुष्का के साथ मिलकर अपनी बेटी का नाम वामीका रखा था। वामिका के जन्म के बाद, अब तक विराट कोहली और अनुष्का ने अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है। हालांकि कई बार उन्होंने बेटी की फोटो शेयर तो की है लेकिन वामिका का चेहरा नहीं दिखाया है। बेटी का चेहरा नहीं दिखाने पर कोहली ने इसका कारण बताया है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वामिका को सोशल मीडिया से दूर रखा है।

इंस्टाग्राम पर बताई यह वजह

हाल ही में विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब के एक सेशन में इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा,” हमने एक दंपति के तौर पर उस समय तक अपनी बेटी को सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया है जब तक कि उसको सोशल मीडिया को समझने की जानकारी नहीं हो जाती है और जब तक वह खुद के लिए अपनी चॉइस करने के काबिल नहीं हो जाती है। विराट कोहली ने इसके साथ ही अपनी बेटी के नाम का अर्थ बताते हुए कहा,” वामीका, दुर्गा का दूसरा नाम है। विराट कोहली ने अपनी बेटी के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया के टूर से पैटरनिटी छुट्टी ली थी और पहले टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत लौट आए थे।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को तीनों फॉर्मेट में धूल चटाई थी । भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की की थी। कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल जीतकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने का एक सुनहरा मौका होगा। टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना होगी और इंग्लैंड पहुंचने के बाद वह 10 दिन तक क्वारंटाइन में रहेगी।

Exit mobile version