CBSE Results 2019 हुआ जारी ,ऐसे करें चेक
सीबीएसई बोर्ड ने आज सोमवार को दसवीं का परिणाम जारी कर दिया है। सभी जोन के परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं। बोर्ड ने 10वीं का परिणाम cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया है।
सीबीएसई कक्षा 10 के लिए कुल 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। पिछले साल की तुलना में इस बार पास परसेंटेज 4.40 फ़ीसदी अच्छा रहा। पिछले साल 2018 में 86.70 फ़ीसदीथा। जबकि इस बार 91.10 फ़ीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।
10वीं के परिणाम में 12वीं के परिणाम की तरह सबसे अच्छा प्रदर्शन त्रिवेंद्रम का रहा है। त्रिवेंद्रम में 99.85 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए। 99.00 फ़ीसदी के साथ दूसरे नंबर पर चेन्नई रहा। तीसरे नंबर पर राजस्थान का अजमेर 95.89 फ़ीसदी के साथ रहा। चौथे नंबर पर हरियाणा का पंचकूला 93.72 फ़ीसदी के साथ रहा है। पांचवें नंबर पर यूपी का प्रयागराज 92.55 फ़ीसदी के साथ रहा है।
ऐसे करें चेक
- गूगल पर जाने के बाद CBSE 10Th Class Result खोजें
- अपना रोल नंबर सबमिट करें
- आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
आप इंगलिश में ये शब्द लिख कर भी अपना परिणाम जान सकते हैं। Class 10th result,cbse class 10th result,how to check class 10th results,check CBSE Class 10th results,Cbse Board 10th Class result,10th result 2019,Result 2019,इन शब्दों की सहायता से आप वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।