Site icon www.4Pillar.news

चित्रेश नतेसन बने पहले भारतीय मिस्टर यूनिवर्स

चित्रेश नतेसन पहले भारतीय हैं जिन्होंने मिस्टर यूनिवर्स का ख़िताब जीता है। इससे पहले ये ख़िताब किसी भी भारतीय को नहीं मिला।

चित्रेश नतेसन पहले भारतीय हैं जिन्होंने मिस्टर यूनिवर्स का ख़िताब जीता है। इससे पहले ये ख़िताब किसी भी भारतीय को नहीं मिला।

कोच्चि के चित्रेश नतेसन ने मिस्टर यूनिवर्स का ख़िताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में यह ख़िताब जीता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन साउथ कोरिया के जेजु में हुआ था। चित्रेश कोच्ची का रहने वाला है लेकिन पिछले 10 साल से दिल्ली में रहकर बॉडी बिल्डिंग कर रहा है।नोरा फ़तेही का जबरदस्त डांस वीडियो

इस चैंपियनशिप में कुल 38 देशों ने हिस्सा लिया था। भारत ने इस चैंपियनशिप में 23 मैडल जीते हैं। जिनमें 3 से 6 स्वर्ण पदक ,3 रजत पदक और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। भारतीय टीम ने इस चैंपियनशिप में थाईलैंड के बाद दूसरे नंबर पर जगह बनाई है।World Dance Finale का फाइनल ख़िताब जीता मुंबई की द किंग्स टीम ने ,वीडियो

मिस्टर यूनिवर्स का ख़िताब जीतने के बाद चित्रेश ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया,” मैं पिछले 10 सालों से बॉडी बिल्डिंग कर रहा हूं। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मैंने ट्रायल्स में जाना शुरू किया। जिसके बाद मेरा भारतीय टीम में चयन हो गया। इसके बाद मैंने प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू की। इस साल के शुरू में मैंने एसियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जीतने बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। मैं अपने देश के लिए गोल्ड मैडल जीतकर काफी खुश हूं। “

Exit mobile version