कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर का नहीं हुआ ट्रांसफर, भाई ने बताई सच्चाई

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित हैं। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है। कुलविंदर कौर के भाई ने मामले को लेकर वीडियो ब्यान जारी किया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर के बारे में देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों ने खबर चलाई कि सीआईएसएफ कांस्टेबल बहाल हो गई है। लेकिन इन खबरों का खंडन करते हुए कुलविंदर कौर के भाई ने पूरी सचाई बताई है।

मीडिया में चलाई गई झूठी खबर

पिछले महीने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जारी है। न ही उनक ट्रांसफर बेंगलोर हुआ है और न ही उन्हें नौकरी पर बहाल किया गया। दरअसल, कुलविंदर कौर के पति भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में नौकरी करते हैं। कौर के पति का बेंगलोर ट्रांसफर हुआ है। वह फ़िलहाल बेंगलोर में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही है। उनके खिलाफ विभाग जांच पड़ताल कर कर रहा है।

कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी पुरे मामले की जांच कर रहे हैं। थप्पड़ कांड के दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मौजूद कौर के सहयोगियों, शिफ्ट इंचार्ज और एयरलाइन के अधिकारीयों के ब्यान दर्ज किए जा चुके हैं।

कुलविंदर कौर ने कगना रनौत को थप्पड़ क्यों मारा ?

साल 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुई कुलविंदर कौर 2021 से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप के साथ काम कर रही है। उनका अब तक रिकॉर्ड साफ-सुथरा है। अभी तक उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

कुलविंदर कौर कंगना रनौत के उस ब्यान से नाराज थी , जिसमें एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन की दौरान धरने पर पर बैठने वाली महिलाओं के लेकर ब्यान दिया था। कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन में धरने पर बैठने वाली महिलाएं पैसे लेकर धरना देती हैं। उसी आंदोलन में कुलविंदर कौर की मां भी शामिल हुई थी। इसी बात से नाराज कौर ने रनौत को थप्पड़ मारा था।

क्या बोले कुलविंदर कौर के भाई

CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर के भाई ने कहा,” मैंने मीडिया में खबरें देखी। जिनमें कहा गया कि कुलविंदर कौर को बहाल कर दिया गया है। ऐसा बिलकुल नहीं है। कुलविंदर के खिलाफ विभागीय कार्वाई जारी है। उनके पति का ट्रांसफर हुआ है , जो पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात था। कुलविंदर अपने पति के साथ बेंगलोर में रह रही है। वह माफ़ी नहीं मांगेगी। क्योंकि कंगना रनौत ने भी अभी तक अपने बयान को लेकर काफी नहीं मांगी है। ”

बता दें, 6 जून 2024 को कंगना रनौत चंडीगढ़ से दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंची थी। तलाशी के दौरान सीआईएसएफ कांस्टेबल ने अभिनेत्री को थप्पड़ मारा था। बताया गया कि कुलविंदर कौर ने किसान आंदोलन के खिलाफ बोलने की वजह से कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

4pillar

4pillar.news भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है। स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं हम।

4pillar has 9282 posts and counting. See all posts by 4pillar

Comments