गुवाहाटी हवाई अड्डे पर CISF की कांस्टेबल ने एक 80 वर्षीय दिव्यांग महिला की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए। जिससे नाराज महिला की पोती डॉली किकोन ने ट्विटर के जरिए सुरक्षाकर्मी की शिकायत की। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने अपनी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया है।
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर सुरक्षा के दौरान कूल्हे का ऑपरेशन कराकर व्हीलचेयर पर जा रही 80 वर्षीय महिला के कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने के आरोप में सीआईएसएफ ने अपनी महिला सुरक्षाकर्मी को गुरुवार के दिन निलंबित कर दिया है। दिवायंग महिला अपनी पोती डॉली के साथ गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आई थी। महिला को दिल्ली की फ्लाइट में सवार होना था।
सीआईएसएफ गुवाहाटी सहित देश अन्य 64 हवाई अड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है। सीआईएसफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए कहा ,” जरूरतमंद यात्रियों की सुरक्षा और गरिमा साथ साथ हैं। सीआईएसएफ ने ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पहले ही जांच शुरू कर दी है। ”
CISF के उप महानिरीक्षक ने महिला यात्री के साथ बात की। ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले का संज्ञान लेते हुए ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को देख रहे हैं।
महिला की पोती डॉली ने ट्वीटर पर शिकायत करते हुए लिखा ,” सीआईएसएफ हेडक्वार्टर मेरी 80 वर्षीय मां को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ कर्मी द्वारा कपड़े उतारने के लिए कहा गया। सुरक्षा कर्मी उनके टाइटेनियम कुल्हा प्रत्यारोपण का सबूत चाहते थे और उन्हें कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया। क्या इस तरह से वरिष्ठ नागरिकों के साथ व्यवहार किया जाता है ? ”
डॉली ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा ,” मेरी 80 वर्षीय दिव्यांग मां को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया। क्यों ? क्यों ?”