4pillar.news

Shatabdi Express के कोच में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आग लगी

मार्च 20, 2021 | by pillar

Haryana

Shatabdi Express: नई दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल कोच में आज सुबह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आग लग गई।

Shatabdi Express कोच में लगी आग

शनिवार सुबह 6:45 बजे से ट्रेन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसके पार्सल में आग लग गई । कोच में  अचानक तेजी से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा । घटना की सूचना पाते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया । आग की सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई ।

Shatabdi Express की आग पर काबू

हालांकि थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया ट्रेन की अन्य कोचों पर आग का कोई असर नहीं हुआ । क्षतिग्रस्त कोच को हटाकर बाकी डब्बों के साथ ट्रेन को गंतव्य स्थान की तरफ 8:20 पर रवाना कर दिया गया । फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है । जिम ट्रेनर से हुआ प्यार, पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, 3 साल बाद हुआ पर्दाफाश

सुबह 7:00 बजे के करीब अग्निशमन विभाग ने ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की । दमकल विभाग की 6 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची । अधिकारियों की सूझबूझ और पर उठाए गए इस कदम से आग पर जल्द काबू पा लिया गया और बड़ी दुर्घटना होने से बची ।

आप को बता दें , कुछ दिन पहले 13 मार्च को नई दिल्ली देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी आग लग गई थी । ट्रेन के एक कोच में आग लगी थी । यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से बताई गई थी । इस दुर्घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ था ।

RELATED POSTS

View all

view all