Site icon 4pillar.news

एक बकरी की मौत के कारण कोयला कपनी को हुआ 2.68 करोड़ रुपए का नुकसान, जानिए क्या है मामला

Due to the death of a goat, the coal company suffered a loss of Rs 2.68 crore, know what is the matter

कोयला कंपनी ने गैर क़ानूनी तरीके से काम में बाधा डालने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। ये घटना ओडिशा की है। मामला एमसीएल कपनी का है।

ओडिशा में एक सड़क दुर्घटना में एक Goat मरने के कारण महानदी कोलफील्ड लिमिटेड को 2.68 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। दरअसल यहां एक बकरी मरने के कारण लोगों ने इस तरह आंदोलन किया कि कंपनी का काम रुक गया। इसी आंदोलन के कारण कंपनी को इतना बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। एमसीएल ने एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कोयला परिवहन डंपर के चपेट में आने के कारण एक बकरी की मौत हो गई थी। जिसके बाद लोग 60 रुपए हर्जाना की मांग करने लगे। इसी बीच पड़ोसी गांव के कुछ लोगों ने तालचेर कोयला क्षेत्र में सुबह 11 बजे से कोयला परिवहन को रोक दिया।

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस और अधिकारियों ने दखल दिया तो काम दोपहर ढाई बजे दोबारा चालू हो पाया। लेकिन 11 से ढाई बजे के बीच कंपनी को 2.68 करोड़ रुपए अनुमानित नुकसान हो चूका था। इतना ही नहीं इस काम के रुकने के कारण सरकारी खजाने को भी 46 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कंपनी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है।

Exit mobile version