Coldplay Mumbai Concert, Chris Martin ने की Shahrukh Khan की तारीफ, वीडियो देख किंग खान ने यूं किया रिएक्ट

Coldplay के मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर Chris Martin ने स्टेज पर Shahrukh Khan का नाम लिया और उनकी खूब  तारीफ की। वहीं अब शाहरुख ने एक वीडियो शेयर करते हुए…

मशहूर ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) इन दिनों इंडिया आया हुआ है। पिछले कुछ दिनों से कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट मुंबई में हो रहे है, जिसकी दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है। आम जनता के साथ-साथ कंई मशहूर सेलिब्रिटीज भी कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का आनंद लेते दिखे। वहीं हाल में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी अपने दोस्तों के साथ Coldplay Concert  अटैंड किया। सुहाना ने इस दौरान की कंई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पोस्ट में एक वीडियो ऐसी है, जिसमें सिंगर क्रिस मार्टिन स्टेज पर शाहरुख खान की खूब तारीफ करते नजर आ रहे है। वहीं अब किंग खान ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है।

Coldplay सिंगर Chris Martin ने की Shahrukh Khan की तारीफ

शाहरुख खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में क्रिस मार्टिन स्टेज पर गाना गाते नजर आ रहे है। वहीं इसके बाद वे अचानक से शाहरुख का नाम लेते है पर कहते है- Shahrukh Khan Forever. क्रिस के मुँह से किंग खान का नाम सुनते ही फैंस क्रेजी हो जाते है और खुशी के मारे चिल्लाने लगते है।

शाहरुख खान ने शेयर किया कोल्डप्ले का वीडियो

वहीं अब शाहरुख खान ने इस  वीडियो पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सितारों को देखो, देखो वो तुम्हारे लिए कैसे चमकते है और जो कुछ भी तुम करते हो। मेरे भाई क्रिस मार्टिन तुम मुझे स्पेशल फील कराते हो, तुम्हारे गानों की तरह। आपको प्यार और आपकी टीम को बड़ा सा हग। तुम अरबों में एक हो मेरे दोस्त। इंडिया आपसे प्यार करता है, कोल्डप्ले।”

फैंस कर रहे रिएक्ट

शाहरुख और क्रिस मार्टिन द्वारा यूं एक दूसरे की प्रसंशा किया जाना फैंस को खूब  पसंद आ रह है। ढेरों फैंस ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, शाहरुख खान केवल एक नाम नहीं है, बल्कि ये एक इमोशन है।’ एक फैन ने लिखा, ‘ये देखकर अच्छा लगता है जब मुख्य किरदार एक दूसरे की तारीफ करते है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Naxal Attack: जानिए कौन है छत्तीसगढ़ नक्सल हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा Bajrang Punia बने विश्व के नंबर वन पहलवान India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी Rohit sharma Retirement: रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात 1O Runs: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया Akshay Kumar 53: अक्षय कुमार का 53वां जन्मदिन Rana Daggubati ने मिहीका बजाज संग लिए सात फेरे