शाहरुख खान ने आनंद पंडित को बताया अपना आध्यत्मिक गुरु, कहा- ‘फिल्में न चलने पर इनसे लेता हूँ सलाह’
शाहरुख खान ने इस दौरान आनंद पंडित को अपना आध्यात्मिक गुरु कहा और बताया की अगर उनकी फिल्में नहीं चलती है तो वे आंनद को अपने घर बुलाते है और उनसे वास्तु की सलाह लेते है।
फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने बीती रात अपने 60वें बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी। इस बर्थडे पार्टी में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान सहित कंई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थी। वहीं अब इस पार्टी के कंई इनसाइड वीडियो सामने आए है। एक वीडियो में शाहरुख खान आनंद पंडित को अपना आध्यात्मिक गुरु बताते नजर आ रहे है। इसके अलावा किंग खान ने बताया कि वे अक्सर आधी रात को उनके साथ ड्राइव पर जाते है और पूरा जुहू घूमते है।
आनंद पंडित को अपना आध्यात्मिक गुरु मानते है शाहरुख खान
दरअसल हाल ही आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शाहरुख, आनंद और सोनू निगम को स्टेज पर देखा जा सकता है। इस दौरान शाहरुख कह रहे है कि, ‘मैं रात को 12 या 1 बजे उठता हूँ क्योंकि मैं उल्लू हूँ। फिर ये (आनंद पंडित) आ जाते है मुझसे मिलने। फिर हम डेढ़ बजे इनकी गाड़ी में बैठकर निकल जाते है ये खुद ड्राइव करते है और पूरा जुहू घुमाते है।’ किंग खान आगे कहते है कि आनंद के पास इतनी संपत्ति है कि वे मुझे बताते है इन कुछ बिल्डिंग को छोड़कर सारी बिल्डिंगस मेरी है।
वीडियो में किंग खान आगे कहते है कि, ‘ये मेरे आध्यात्मिक गुरु भी है। इन्हे वास्तु की अच्छी समझ है। इसलिए जब भी मेरी कोई फिल्म नहीं चलती है तो मैं इन्हे घर पर बुला लेता हूँ और कहता कि सर पिछले वाली मेरी पिक्चर चली नहीं थी तो कुछ कर दो। तब आनंद सर कहते है कि हम यहां पर एक मिरर लगा देंगे लेकिन सौभाग्य से अब मेरी फ़िल्में चल रही है।’ यहाँ देखिए ये वीडियो-
प्रोफेशनल लाइफ
बात करें शाहरुख खान की प्रोफेशनल लाइफ कि तो बीते दिन ही उनकी फिल्म डंकी रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी सहित कंई सितारे अहम भूमिका में है। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। यह भी पढ़े: Dunki Movie Box Office Collection Day 1: पठान और जवान के बाद शाहरुख खान की डंकी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई