अनुपम खेर ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने पर जताई खुशी, तस्वीर शेयर कर कही ये बात
अनुपम खेर ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने पर खुशी जताई है। एक्टर ने निमंत्रण पत्र की तस्वीर शेयर की है इसके साथ उन्होंने…
उत्तर प्रदेश के आयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने वाला है। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियां इन दिनों जोरों शोरों से चल रही है। बता दे कि इस धार्मिक समारोह में राजनीती से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक हर क्षेत्र से प्रमुख लोग शामिल हो सकते है। वहीं अब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को निमंत्रण मिला है। अनुपम ने निमंत्रण पत्र की एक तस्वीर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है।
अनुपम खेर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल
दरअसल हाल ही में अनुपम खेर ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से मिले निमंत्रण पत्र की एक तस्वीर शेयर की है। इस पत्र को शेयर करते हु अनुपम ने लिखा, ‘ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से 22 जनवरी 2024 को आयोध्या के भव्य राम मंदिर में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने का निमंत्रण मिला है। मैं इस निमंत्रण को नतमस्तक होकर स्वीकार करता हूँ। जय श्री राम।’
ये सितारे भी हो सकते है शामिल
अनुपम खेर के अलावा कंई टीवी और बॉलीवुड एक्टर्स को भी इस समारोह के लिए निमंत्रण मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी के ऐताहिसक शो रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया और श्रीराम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल भी राम मंदिर के उदघाटन समारोह में शामिल हो सकते है। इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सहित कंई सितारे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खैर ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात,एक्टर की माँ ने पीएम के लिए भेजा ये खास तोहफ़ा