Crime

Motivational Speaker Vivek Bindra पर पत्नी यानिका ने लगाया मारपीट का आरोप, केस दर्ज

Motivational Speaker Vivek Bindra News: विवेक बिंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी को इस कदर पीटा की यानिका के कान का पर्दा तक फट गया। यानिका के भाई नोएडा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यूपी के नोएडा में घरेलू हिंसा के मामले में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है।डॉ विवेक बिंद्रा पर अपनी नवविवाहित पत्नी को बुरी तरह से पीटने के आरोप है। नोएडा पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा में पत्नी को यानिका को इस कदर पीटा गया कि उसे कई दिन तक एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती रहना पड़ा।

Motivational Speaker Vivek Bindra की मुश्किलें बढ़ी

ये भी पढ़ें, रॉ एजेंट बनेंगी सीमा हैदर, नोएडा में लिया गया ऑडिशन

नोएडा पुलिस के अनुसार, विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका के भाई वैभव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यानिका का भाई वैभव क्वात्रा ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि विवेक बिंद्रा अपने परिवार के साथ सेक्टर 94 में रहते हैं। 7 दिसंबर 2023 को विवेक बिंद्रा और उनकी मां के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जब मां बेटे के झगड़े में यानिका बीचबचाव करने आई तो विवेक ने उस पर हमला कर दिया। यानिका को शरीर पर चोटें आई और उनके एक कान का पर्दा भी फट गया। पीड़िता को कई दिन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा।

विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी के बीच झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें यानिका के शरीर पर चोटें नजर आ रही हैं। नोएडा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Jaya Kishori के ये मोटिवेशनल कोट्स

कौन हैं Motivational Speaker Vivek Bindra ?

डॉक्टर विवेक बिंद्रा एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वह BBPL के CEO हैं। विवेक बिंद्रा के प्रोग्राम देश-विदेश में होते रहते हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। यूट्यूब पर उनके  वीडियो बहुत वायरल होते रहते हैं। विवेक बिंद्रा बिजनेस के लिए आईडिया देने के लिए मशहूर हैं।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *