1983 के विजेता कपिल देव को वर्ल्ड कप का न्योता नहीं मिलने पर भड़के कांग्रेस नेता जयराम रमेश, धोनी नदारद, पूर्व कप्तान ने तोड़ी चुप्पी
नवम्बर 20, 2023 | by
World Cup 2023 के फाइनल मैच में 1983 विश्व कप के विजेता Kapil Dev को न्योता नहीं दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में MS Dhoni भी स्टेडियम में नजर नहीं आए। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमिता और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेता भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखने के लिए मैदान में पहुंचे। वहीं , शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, कियारा अडवाणी और दीपिका पादुकोण सहित कई सेलेब्रिटीज फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उपस्थित रहे। अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूर्व कप्तान कपिल देव को फाइनल में न्योता न देने पर नाराजगी जताई है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार यानि 19 नवंबर 2023 को खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से कड़ी हार मिली है। इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बड़ी आसानी से हराकर विश्व कप 2023 पर कब्जा कर लिया है। विश्व कप 2023 में भारत की हार के तुरंत बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए पूर्व कप्तान कपिल देव को न्योता न मिलने पर नाराजगी जताई है।
जयराम रमेश का ट्वीट
जयराम रमेश ने कहा,” यह पूरी तरह से अस्वीकार्य और बहुत तुच्छ है कि कपिल देव को अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए न्योता नहीं दिया गया। बिशन सिंह बेदी की तरह कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। वह कुछ दिन पहले आंदोलकारी महिला पहलवानों के समर्थन में आए थे। ”
कपिल देव की प्रतिक्रिया
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल देव ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,” मुझे नहीं बुलाया, मैं नहीं गया। मैं तो चाहता था कि मेरी पूरी 1983 वाली टीम को भी बुलाते तो और भी बेहतर रहता। लेकिन इतना काम चल रहा है। इतने लोग हैं और जिम्मेदारियां हैं। कभी-कभी लोग भूल जाते हैं। ”
एमएस धोनी नदारद
वहीं, 2011 में भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाली टीम का हिस्सा रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में नजर नहीं है। हालांकि,अभी तक धोनी ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
RELATED POSTS
View all