4pillar.news

Coronavirus : भारत में पिछले 24 घंटे में 38310 नए मामले और 490 मरीजों की मौत,देखें रिपोर्ट

नवम्बर 3, 2020 | by pillar

Coronavirus

Coronavirus: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 82 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं ।

Coronavirus के टोटल केस

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8267623 हो गई है। जिनमें से 541405 एक्टीव मामले हैं । अब तक कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7603121 पहुँच गई है । भारत में जब से कोरोना वायरस महामारी फैली है तब से लेकर 2 नवंबर 2020 तक इस वायरस के कारण 123097 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus की रिपोर्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार 2 अक्टूबर तक देश भर 11,17,89,350 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।जिनमें से 10,46,247 कोरोना परीक्षण 2 अक्टूबर 2020 को किए गए हैं ।

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 30 जुलाई के बाद सबसे कम आई है ।भारत में एक्टिव मामले 541405 रह गए हैं ।वहीँ पिछले 24 घंटों में 38310 नए मामले आने के बाद कुल संख्या 8267623 हो गई है । बीते 24 घंटों में 490 लोगों की जान जा चुकी है ।

चीन की वुहान लैब में हुई कोरोना वायरस की उतपत्ति या फिर चमगादड़ से ? इस सवाल को लेकर WHO के ऊपर बढ़ने लगा जवाब तलाशने का दबाव

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत भर में पिछले 24 घंटों में 58323 मरीज ठीक हुए हैं । भारत में COVID 19 रिकवरी रेट 91.96 प्रतिशत चल रहा है ।एक्टिव मरीज 6.54 प्रतिशत ,मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत और कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.46 फीसदी चल रही है ।

RELATED POSTS

View all

view all