4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी उछाल,देखें रिपोर्ट

अप्रैल 1, 2021 | by pillar

Huge jump in cases of corona infection in India in last 24 hours, see report

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिचले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों बहुत ज्यादा वृद्धि देखने को मिली। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 72330 नए केस दर्ज हुए हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 1 अप्रैल,गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में संक्रमण के मामले चौंकाने वाले आए हैं । देश में पिछले एक दिन में 72,330 कोरोना संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं । इसी दौरान 459 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है । जबकि 40,382 मरीज इस महामारी को हराकर ठीक हुए हैं ।

भारत में अब तक 1,22,21,665 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं । जिनमें से 1,14,74,683 मरीज कोरोना को हराकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं । देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5,84,055 है ।भारत में यह गंभीर महामारी अब तक 1,62,927 लोगों की जान ले चुकी है ।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण आज यानि एक अप्रैल से शुरू हो चूका है। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 6,51,17,896 लोगों वैक्सीन दी जा चुकी है । तीसरे चरण के अभियान में 45 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी ।  इससे पहले,पहले चरण के अभियान में फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर को वैक्सीन दी गई थी ।दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई है ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार ,देश भर में 24,47,98,621 लोगों कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 11,25,681 लोगों के सैंपल टेस्ट 31 मार्च को लिए गए हैं ।

RELATED POSTS

View all

view all