4pillar.news

भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, अक्टूबर 2020 के बाद पिछले 24 घंटे में सबसे केस दर्ज

मार्च 29, 2021 | by pillar

Corona is growing very fast in India, after October 2020, the maximum number of cases have been registered in the last 24 hours.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए ।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 29 मार्च 2021 ,सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 68020 नए केस दर्ज हुए हैं । जोकि अक्टूबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं । इन्ही 24 घंटों में 32231 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं । जबकि इसी दौरान 291 कोरोना मरीजों की मौत हुई है ।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 हो चुके हैं । देश में जब से यह महामारी आई है तब लेकर 28 मार्च 2021 तक 1,13,55,993 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं ।  भारत में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 5,21,808 है । कोविड महामारी के कारण अब तक 1,61,843 लोगों की मौत हो चुकी है ।

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले हैं । जिसके जिसके बाद कर्नाटक ,पंजाब ,मध्य प्रदेश ,गुजरात ,केरल तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ हैं । इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के 84.5 प्रतिशत नए मामले दर्ज किए गए हैं ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 24,18,64,161 लोगों के कोरोना वायरस सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें से 9,13,319 सैंपल टेस्ट कल 28 मार्च को लिए गए हैं ।

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 6,05,30,435 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है ।

RELATED POSTS

View all

view all