
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन पीपीई किट पहनकर सात फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं। यह मामला मध्यप्रदेश के रतलाम का है।
भारत में कोरोनावायरस का कहर बहुत तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 323000 से भी अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। कोरोनावायरस के कहर के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग सख्ती के नियमों का पालन कर रहे हैं। शादियों में में भी लोग कम संख्या में नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहन कर सात फेरे लिए हैं। यह मामला मध्य प्रदेश के रतलाम का है। जहां दूल्हा कोरोना पॉजिटिव हो गया था । दूल्हे ने पीपीई किट पहन कर शादी रचाई।
न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के अनुसार रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग ने कहा है कि दिनांक 19 अप्रैल को दूल्हा कोरोनावायरस पॉजिटिव हो गया था। हम यहां पर शादी को रुकवाने के लिए आए थे। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध और मार्गदर्शन पर शादी संपन्न हुई। जोड़े को पीपीई किट पहनाया गया ताकि संक्रमण ना फैले ।
पीपीई कीट पहनकर दूल्हा-दुल्हन को शादी के फेरे लेते हुए देखकर लोग हैरान रह गए हैं और कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं।