Site icon 4PILLAR.NEWS

Udaipur Files: कोर्ट का बैन से इंकार; कहानी, विवाद, कास्ट, रिलीज डेट

Udaipur Files movie: कोर्ट का बैन से इंकार; कहानी, कास्ट, रिलीज डेट

Udaipur Files movie 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन भारत एस श्रीनाते ने किया है। फिल्म की कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित होते हुए विवादित है।

Udaipur Files movie

Udaipur Files movie पहली 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी। जिसका शीर्षक ज्ञानवापी फाइल्स:अ टेलर्स मर्डर स्टोरी था। जिसे बाद में बदलकर Udaipur Files कर दिया।

उदयपुर फाइल्स के बैन पर कोर्ट का इंकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं को उन याचिकाकर्ताओं के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करने का आदेश दिया है, जिन्होंने उदयपुर फाइल्स को बैन करने की याचिका दायर की थी।

अदालत का यह फैसला तब आया जब फिल्म निर्माताओं ने कहा कि  CBFC ने विवादित हिस्सों को हटा दिया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दावा किया था कि फिल्म के रिलीज से सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है। कोर्ट ने स्क्रीनिंग के बाद मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई 2025 निर्धारित की है।

सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इंकार

सर्वोच्च अदालत ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से इंकार कर दिया है। यह याचिका टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड के एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने दाखिल की थी। जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म का ट्रेलर सांप्रदायिक रूप से उत्तेजक है और यह मुकदमें को प्रभावित कर सकता है। कोर्ट ने कहा कि फिल्म को रिलीज होने दे।

उदयपुर फाइल्स फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को हुए टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है। कन्हैया लाल एक दर्जी था, जिसकी दो लोगों-मोहम्मद रियाज और मोहम्म्द गौस ने कथिततौर पर हत्या कर दी थी।

कन्हैया लाल ने तत्कालीन बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक विवादित ब्यान का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी। इस मामले की जांच NIA ने की थी और आरोपियों पर UAPA लगाया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

उदयपुर फाइल की स्टार कास्ट

Udaipur Files movie का निर्देशन भारत एस श्रीनाते ने किया है। फिल्म के निर्माता अमित जानी हैं। बता दें, कन्हैया लाल के बेटे और परिवार ने फिल्म के प्रतिबंध का विरोध किया है और रिलीज का समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित मामले में बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से किया सस्पेंड, नवीन कुमार जिंदल को किया गया निष्कासित

Exit mobile version