देश में कोरोना वायरस महामारी का फैलाव प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। देश में COVID 19 संक्रमित मरीजों की संख्या 28 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। अब तक 53866 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत में COVID 19 के कुल मामले 28 लाख पार,53866 मौतें,देखें रिपोर्ट

देश में कोरोना वायरस महामारी का फैलाव प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। देश में COVID 19 संक्रमित मरीजों की संख्या 28 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। अब तक 53866 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

दुनियाभर में भारत तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में कोविड 19 संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 20 अगस्त 2020 के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 28 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 2836925 हो गई है। जिनमें से 53866 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि इस महामारी को मात देने में 2096664 लोग सफल रहे हैं। 

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटों में 69,652 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यह पहली बार है ,जब मात्र एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए। इन्ही 24 घंटों में 977 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9 लाख से भी अधिक टेस्ट किए गए।

देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां 156920 कोरोना एक्टिव मामले है। महाराष्ट्र में अब तक 20687 लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 85130 है और यहां 2820 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीँ देश की राजधानी दिल्ली में 11068 एक्टिव मरीज हैं और 4226 मरीजों की जान जा चुकी है। कर्नाटक में कुल सक्रिय मरीज 79798 हैं और 4201 की मौत हो चुकी है।

Comments

One response to “भारत में COVID 19 के कुल मामले 28 लाख पार,53866 मौतें,देखें रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *