4pillar.news

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट खिलाडी ने की ऑस्ट्रेलिया की महिला मित्र से की शादी

अप्रैल 19, 2019 | by

New Zealand female cricketer marries Australian female friend

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर हेले जेनसन ने ऑस्ट्रेलिया की महिला गेंदबाज से की शादी। दोनों खिलाडी पहली बार मेलबर्न स्टारस क्रिकेट टीम की तरफ से खेलती हुई नजर आई थी। जेनसन दो साल मेलबर्न की टीम में खेली। उसके बाद मेलबर्न रेनेगड़स की तरफ से खेली।

दूसरी तरफ हैनकॉक अभी भी उसी टीम में खेल रही है। दोनों का विवाह पिछले सप्ताह ही हुआ है। मेलबर्न स्टार्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दोनों के विवाह की जानकारी साँझा की। दोनों के सफल विवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दी गई। बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए पहले दो सीजन में खेलने वाली आलराउंडर जेनसन तीसरे सीजन में मेलबर्न रेनेगड़स के लिए क्रिकेट खेली। हैनकॉक अभी भी ग्रीन टीम के नाम से बीबीएल के लिए खेल रही है।

26 वर्षीय जेनसन ने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में डेब्यू किया था। दूसरी तरफ हैनकॉक ने 14 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।

RELATED POSTS

View all

view all