क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का आज निधन हो गया है। वे भारतीय सेना का हिस्सा थे और उन्हें बम बनाने में मास्टर थे। 

क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का आज निधन हो गया है। वे भारतीय सेना का हिस्सा रहे और बम बनाने में मास्टर थे।

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का आज 6 फरवरी को लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वे पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे और आज गाजियाबाद स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम साँस ली।

हरभजन सिंह ने जताया दुख

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ट्वीट कर सुरेश रैना के पिता के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,’सुरेश रैना के पिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल जी।’ हरभजन के अलावा सुरेश रैना के अन्य साथी खिलाडियों ने भी उनके पिता के निधन पर शोक जताया है।

त्रिलोकचंद रैना वैसे जम्मू कश्मीर के ‘रैनावारी’ गांव के निवासी थे लेकिन साल 1990 में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद उन्होंने अपना पैतृक गांव छोड़ दिया था। इसके बाद वे अपने परिवार के साथ मुरादनगर में आकर बस गए थे। सुरेश रैना के पिता भारतीय सेना का भी हिस्सा रहे थे और उन्हें बम बनाने में महारत हासिल थी।

 रैना के पिता की सैलरी उस समय केवल 10 हजार रूपए थी और ऐसे में वे अपने बेटे की क्रिकेट कोचिंग की फ़ीस नहीं दे पाते थे। परंतु जब साल 1998 में सुरेश रैना का एडमिशन लखनऊ के ‘गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज’ में हुआ तब उनकी परेशानी दूर हो गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Shraddha Kapoor पेट डॉग्स Shyloh और Small के साथ एन्जॉय किया संडे Jersey Postponed: शाहिद कपूर की 'जर्सी' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन Urfi Blouse: बिन ब्लाउज के साड़ी पहन उर्फी जावेद करने लगी डांस Actress Munmun Dutta की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हो सकती है गिरफ्तारी Neha Bedi: नेहा धूपिया और अंगद बेदी दूसरी बार बने माता-पिता Womens Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया Saroj Sood: सोनू सूद मां के बर्थडे पर हुए भावुक, शेयर की फोटो