Deepika Padukone ने डिलवरी से चंद दिनों पहले कराया मैटरनिटी फोटोशूट, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आई एक्ट्रेस
Deepika Padukone इसी महीने अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। वहीं डिलवरी से कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बॉलीवुड का फेमस कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है। यह कपल इसी महीने अपने पहले पहले बच्चे का स्वागत करेगा। बता दे कि दीपिका ने इसी साल फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी और इसके बाद से ही फैंस उनके बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के पति रणवीर भी उनके साथ नजर आ रहे है।
दरअसल हाल ही में Deepika Padukone ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कभी ट्रांसपेरेंट गाउन तो कभी ब्लेजर पहने बिग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही है।
एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति की गोद में लेटी हुई है, वहीं रणवीर को इस दौरान उनका क्यूट बेबी बंप छूते हुए देखा जा सकता है।
सामने आई तस्वीरों में रणवीर और दीपिका के चेहरे पर मम्मी-पापा बनने की ख़ुशी साफ झलक रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में तो कुछ नहीं लिखा, बस उन्होंने नजर न लगने वाली इमोजी बनाई है।
बता दे कि दीपिका और रणवीर ने साल 2018 में शादी रचाई थी। ऐसे में ये कपल शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनने वाल है।