Deepika Piku: दीपिका ने फिल्म 'पीकू' के सेट शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘पीकू’ के सेट से अमिताभ बच्चन संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, लिखा-‘उन्हें लोगों को ये बताना बेहद पसंद है कि मैं कितना खाती हूँ’

Deepika Piku:दीपिका पादुकोण ने हाल ही में फिल्म ‘पीकू’ के सेट अमिताभ बच्चन और इरफान खान संग एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया की अमिताभ बच्चन …

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू (Piku) के सेट से एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका के साथ अमिताभ बच्चन और इरफान खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं आज इस फिल्म की रिलीज को 9 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर दीपिका ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए पुरानी यादो को ताजा किया है।

Deepika Piku: दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन के बारे में लिखी ये बात

सामने आई तस्वीर में दीपिका पादुकोण को अमिताभ बच्चन और इरफान खान के साथ फिम पीकू के सेट पर देखा जा सकता है। इस दौरान ये तीनो कलाकार कुर्सियों पर बैठे नजर आ रहे है। वहीं फिल्म की टीम का एक मेंबर उन्हें खाने के लिए कुछ परसोते हुए नजर आ रहा है। इस तस्वीर में बिग बी दीपिका की तरफ इशारा कर कुछ बताते हुए नजर आ रहे है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने अमिताभ के बारे में लिखा, ‘उन्हें सबको ये बताने बेहद पसंद है कि मैं कितना खाती हूँ।’ वहीं एक्ट्रेस ने दिवंगत अभिनेता इरफान के बारे में लिखा, ‘हम आपको काफी याद करते है।’

इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका

बता दे कि दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वे सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। वहीं प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी‘ में नजर आएँगे। इसके अलावा उनके पास रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version