दिल्ली का ‘राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय’ बना देश का सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूल
सितम्बर 15, 2019 | by pillar
देश की राजधानी दिल्ली के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है जबकि दो अन्य सरकारी स्कूलों ने टॉप 10 में जगह बनाई है।
Delhi की आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से शनिवार के दिन यह जानकारी दी गई है। सरकारी बयान में कहा गया कि एजुकेशन वर्ल्ड नाम के पोर्टल ने यह रैंकिंग जारी की है। जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ,सेक्टर 10 द्वारका पहले स्थान पर रहा है। शिक्षाविदों ,अध्यापकों और परिजनों का यह पोर्टल हर साल स्कूलों की रैंकिंग जारी करता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए इन स्कूलों के अध्यापकों,प्रधानाध्यापकों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ,” Dwarka में दिल्ली सरकार के एक सरकारी स्कूल को देश का सर्वश्रेष्ठ स्कूल चुना गया है। दो अन्य स्कूलों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। सभी अध्यापकों,प्रधानाध्यापकों और अधिकारियों को बधाई। आप सभी के प्रयासों ने आज दिल्ली को गौरवान्वित किया है। ”
A Delhi govt school in Dwarka has been named the best govt school in the country. Two more are in the Top 10.
Congrats to all teachers, principals and officials. It is your effort that has made Delhi proud today. https://t.co/mxAA7bt68x
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 14, 2019
आपको बता दें ,दिल्ली के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय को लगातार दूसरे साल भारत के सरकारी स्कूलों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला है। जबकि केंद्रीय विद्यालय -आईआईटी मद्रास ,चेन्नई जीवीएचएसएस फॉर गर्ल्स – नाडक्कवु और कोजहिकोडे दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय आईआईटी बॉम्बे,पवई रहे।
RELATED POSTS
View all