Site icon 4PILLAR.NEWS

पायल मलिक के ‘मुस्लिम लड़के से शादी’ वाले बयान पर भड़की देवोलीना भट्टाचार्जी, कहा-‘दो शादियों पर क्यों रुके हो 4-5 और करो’

Payal Malik के 'मुस्लिम लड़के से शादी' वाले बयान पर भड़की देवोलीना

Payal Malik: देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बोस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट और यूट्यूबर पायल मालिक को खूब लताड़ लगाई है। देवोलीना ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा….

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल (Payal Malik) और कृतिका जब से बिग बोस ओटीटी 3 में आए है, तभी से वे खूब चर्चा में बने हुए है। इन तीनों को बिग बोस में बुलाने पर कंई लोग मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे है। वहीं टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इन तीनो के शो में शामिल होने के बाद इनकी शादी पर सवाल उठाए थे। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मेकर्स को खूब लताड़ लगाई थी कि वे कैसे बहुविवाह को प्रमोट कर सकते है। वहीं अब अरमान की एक बीवी पायल इस शो से बाहर हो चुकी है और अब उन्होंने देवोलीना को जवाब दिया है।

आपको हमारे रिलेशनशिप में बोलने का कोई अधिकार नहीं- Payal Malik

पायल मालिक (Payal Malik) का एक वीडियो सोशल  मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पायल कहती है, “देवोलीना जी सबसे पहले आप ये देखिए कि आप को भी आपकी शादी को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी है। जब आपने ने मुस्लिम लड़के से शादी की थी आपको भी बहुत ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। जब हम आपकी लाइफ के बारे में कुछ नहीं बोल रहे तो आपको भी कोई अधिकार नहीं है हमारी लाइफ या हमारे रिलेशनशिप के बारे में बोलने के लिए।”

गैरक़ानूनी चीजों पर आवाज उठाना हर भारतीय का अधिकार

वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने पायल का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा , ‘एक इंसान के पास बहुत दिमाग होना चाहिए ये समझने के लिए कि इंटरफेथ मैरीज (दूसरे धर्म में शादी) और पोलोगेमी (बहुविवाह) में अंतर होता है, जो लोग इंटेलिजेंट है वे जरूर ये बात समझते होंगे। और ये केवल मेरा नहीं बल्कि हर भारतीय का अधिकार है की बहुविवाह जैसे गैरक़ानूनी चीजों पर आवाज उठाए, जिसे ये तीनों नेशनल टेलीविजन पर प्राउड के साथ फ्लॉन्ट कर रहे है। आप उन महिलाओं का मजाक मत बनाइये जो इस सब के कारण हर रोज थोड़ा-थोड़ा मरती है। आपको जो करना है अपने घर में कीजिए। आप लोग केवल दो पर ही क्यों रुके है ? जाइये 4-5 शादियां और करिए, बस ये बीमारी समाज में मत फैलाइए।’

मेरा पति लॉयल है

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘मैंने जो भी एक-एक शब्द कहा है मैं आज भी उन पर खड़ी हूँ। ये मेरे लिए नया नहीं है कि किसी ने मेरे ऊपर यूट्यूब कंटेंट बनाया हो। सबसे जरुरी बात मेरे पति मुस्लिम है और वे अपनी पत्नी के प्रीति काफी लॉयल है और वे कभी भी बहुविवाह करने में दिलचस्प नहीं है। हमने एक दूसरे को समझे के लिए 4 साल लिए और इसके बाद हमने शादी की। हमने 7 दिन में शादी से नहीं की। इन दोनों ही मामलों में महिला को कभी बह अपन सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं खोनी चाहिए। सच बताऊं, तो मुझे तुम्हारे लिए बुरा लगता है लेकिन मुझे लगता है कि तुम खुद ही ऐसा चाहती हो। आपके लिए सब कुछ यूट्यूब कंटेंट हो सकता है लेकिन मेरे लिए नहीं। तो आप लोग जारी रखिए।”

Exit mobile version