
डांस वीडियो शेयर करते हुए धनाश्री वर्मा ने बताया कि डांस हमेशा से उनका पहला प्यार है और आगे भी हमेशा रहेगा। डेंटिस्ट बनने से लेकर अपने डांस के जूनून को पूरा करने का सफर उनके लिए बेहद कठिन रहा।
आज 29 अप्रैल को दुनियाभर में ‘International Dance Day’ सेलिब्रेट किया जा रहा है। डांस डे के खास अवसर पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा ने भी एक धमाकेदार डांस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में धनाश्री जिस एनर्जी के साथ डांस करती नजर आ रही है वो वाकई काबिले तारीफ है।
डेंटिस्ट से कोरियोग्राफर बनने तक के सफर को किया याद
धनाश्री ने डांस वीडियो शेयर करते हुए अपने डेंटिस्ट बनने से लेकर डांस कोरियोग्राफर बनने तक के सफर को याद किया है। उन्होंने लंबा चौड़ा नोट लिखा जो कुछ इस प्रकार है- ‘बायो बब्बल में डांस डे मनाते हुए। डेंटिस्ट बनने से लेकर और फिर डांस के प्रति मेरे जूनून को पूरा करने का सफर बेहद कठिन लेकिन खूबसूरत रहा।’
डांस को बताया पहला प्यार
धनाश्री ने आगे लिखा, ‘डांस हमेशा से ही मेरा पहला प्यार है और हमेशा ही रहेगा। यह मेरी सुंदर पहचान है और मेरा पेशा भी जिसका सम्मान और बहुत सराहना भी की जाती है। इस अद्भुत जर्नी का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद। अंत में उन्होंने उन सभी लोगों को प्यार दिया है जो अपने तरीके से दिल खोल कर डांस करना पसंद करते है।’
महज 3 घंटे के अंदर धनाश्री के इस डांस वीडियो को 2 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके है। कमेंट सेक्शन पर नजर डालें तो फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है। बता दे कि धनाश्री डेंटिस्ट होने के साथ-साथ एक डांस कोरियोग्राफर भी है। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर वे अपनी डांस वीडियो शेयर करती रहती है।