Dharmendra and Hema Video: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को आज 44 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर हेमा ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए…
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी आज 2 मई को अपनी 44वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे है। इस खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाइयाँ दे रहा है। धर्मेंद्र और हेमा की बेटी ईशा देओल ने एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए अपने पेरेंट्स को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। इसके अलावा ड्रीम गर्ल ने भी एक खूबूसरत वीडियो शेयर करते हुए सभी को धन्यवाद कहा है।
Dharmendra and Hema Video: धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की 44वीं वेडिंग एनिवर्सरी
दरअसल हाल ही में ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पेरेंट्स की एक प्यारी इस तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे है। इस क्यूट सी तस्वीर को शेयर करते हुए ईशा ने लिखा, ‘मेरे पापा और मम्मी को हैप्पी एनिवर्सरी। मैं आप दोनों को बहुत पसंद करती हूँ। मैं आपसे प्यार करती हूँ। मैं सिर्फ आपको गले लगाना चाहती हूँ।’
ड्रीम गर्ल ने शेयर किया ये वीडियो
वहीं अपनी 44वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी एक फैन द्वारा बनाया गया खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी और धर्मेंद्र की कंई प्यारी तस्वीरें देखी जा सकती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘आज हमारी शादी की सालगिरह है। 44 साल का साथ, 2 खूबसूरत बेटियां, प्यारे ग्रैंडचिल्ड्रेन हमारे आस-पास है और हमे अपने प्यार में डुबो रहे है। हमारे फैंस और उनकी असीमित प्रसंशा। इससे अधिक मैं जीवन से और क्या मांग सकती हूँ ? खुशी के इस उपहार के लिए भगवान के प्रति हमारा शाश्वत आभार।’
Photos from today at home pic.twitter.com/JWev1pemnV
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 2, 2024
प्रातिक्रिया दे