Parineeti Chopra ने शेयर की खूबसूरत वेकेशन फोटोज, पति Raghav Chadha संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखी एक्ट्रेस 

Parineeti Chopra (परिणीति चोपड़ा)  ने हाल ही में अपनी कुछ की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को अपने पति राघव चड्डा (Raghav Chadha) संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने बीते साल पॉलटिशियन राघव चड्डा (Raghav Chadha) संग शादी रचाई थी। इसी साल सितंबर में दोनों ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। शादी की सालगिरह के मौके पर ये कपल एक खूबसूरत सी जगह पर वेकेशन के लिए गया था। वहीं अब परिणीति ने इस ट्रिप से कुछ  तस्वीरें शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी पसदं की जा रही है।

Parineeti Chopra पति Raghav Chadha संग मनाया वेकेशन

दरअसल हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने आपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति राघव संग कुछ खूबसूरत सी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में ये कपल बीच किनारे साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रह है। दोनों को कभी साइकिल चलाते तो कभी लजीज खाने का लुफ्त उठाते देखा जा सकता है। वहीं एक तस्वीर में परिणीति और राघव साथ में पोज देते नजर आ रहे है।

इन प्यारी  सी तस्वीरों को शेयर करते हुए ‘चमकीला’ एक्ट्रेस ने लिखा, “एक खूबसूरत रिजॉर्ट, एक खूबसूरत लड़का और मैं।”

राघव के लिए लिखा था प्यार भरा नोट

बता दे कि परिणीति ने कुछ दिनों पहले अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने पति राघव के लिए प्यार भरा नोट लिखा था। परिणीति ने लिखा, “रागी- मुझे नहीं पता कि मैंने अपने पिछले जन्म में और इस जन्म में ऐसा क्या किया कि मुझे तुम मिल गए। मैंने एक परफेक्ट जेंटलमेन, एक नासमझ दोस्त, सेंसिटिव पार्टनर, अपने मैच्योर पति (भगवान का शुक्र है क्योंकि… मैं) से शादी की है। आप एक ईमानदार इंसान, सबसे अच्छा बेटा, जीजा और दामाद है। हमारे देश के प्रति आपका सम्मान और प्रतिबद्धता मुझे बहुत प्रेरित करती है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ। हम जल्दी क्यों नहीं मिले ?”

इस फिल्म में नजर आई थी परिणीति

बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो परिणीति चोपड़ा पिछली बार दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थी। वहीं फिलहाल उन्होंने अपने किसी नए प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं शेयर की है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1669 posts and counting. See all posts by pillar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *