Dhurandhar 300 : रणवीर सिंह अक्षय खन्ना और आर माधवन की मल्टीस्टार फिल्म धुरंधर ने 9 दिन में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म ने 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।
धुरंधर फिल्म के बारे में जानकारी
धुरंधर एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो अविश्वसनीय सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और रणवीर सिंह की अगुवाई में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। निर्देशक अदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फेम) ने इसे डायरेक्शन दिया है। फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन के आधार पर सिर्फ 9 दिनों में ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जो 2025 की सबसे तेज रफ्तार वाली फिल्मों में से एक है।
Dhurandhar 300 करोड़ पार करने वाली फिल्म बनी
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फेम निर्देशक आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने मात्र एक हफ्ते में 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
धुरंधर फिल्म की स्टार कास्ट
धुरंधर फिल्म का स्टार कास्ट काफी दमदार है। जिसमें बॉलीवुड के पावरहाउस एक्टर्स शामिल हैं। फिल्म में स्पोर्टिंग रोल कई अभिनेताओं ने निभाया है। जबकि लीड रोल में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना , आर माधवन और सारा अर्जुन समेत कई अभिनेता शामिल हैं। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया कि बड़े सितारों को कास्ट करने से बजट बढ़ा है।
धुरंधर का बजट
Dhurandhar फिल्म का कुल बजट ₹250-280 करोड़ (कास्ट सैलरी सहित) है। शुरू में यह ₹200 करोड़ का था, लेकिन बड़े पैमाने की प्रोडक्शन, लोकेशन शूटिंग और VFX के कारण यह बढ़ गया। Dhurandhar में रणवीर सिंह की फीस ही 50 करोड़ तक है। वहीँ, फिल्म बुक माय शो पर 1.11 मिलियन टिकट बिक चुके हैं।
Dhurandhar फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने शानदार ओपनिंग की और वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़े। नीचे भारत का नेट कलेक्शन (India Nett) डे-वाइज दिया गया है (स्रोत: बॉलीवुड हंगामा और टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुमानित आंकड़े)। आज (14 दिसंबर 2025) तक 10 दिनों का कुल नेट कलेक्शन 306.7 करोड़ रुपए है। दिन 10 का आंकड़ा सुबह के अनुमानों पर आधारित है; फाइनल नंबर्स थोड़े बदल सकते हैं।
Dhurandhar फिल्म की ओपनिंग
हिंदी मूवी Dhurandhar ने रिलीज के दिन बॉक्स ऑफिस पर 106.50 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शुरुआत की। यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 218 करोड़ रुपए की कमाई की। भारत ग्रॉस 351.25 करोड़ रुपए + ओवरसीज 65 करोड़ रुपए यानि कुल 416.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म गल्फ रिलीज न होने से कुछ नुकसान हुआ, लेकिन फिर भी यह 2025 की टॉप ग्रॉसर बनने की राह पर है।

