कला के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर हर्ष ने अभिनेता सोनू सूद की तीन पेंटिंग बनाई हैं। सोनू सूद ने कलाकार तारीफ करते हुए वीडियो शेयर किया।
आज की तारीख में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के नाम से बच्चा-बच्चा वाकिफ है। यह नई पहचान उन्हें अभिनय के कारण नहीं बल्कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में उनके सराहनीय कार्यों के लिए मिली है। कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद का उनके काम के लिए काफी पुरस्कारों से नवाजा जा चूका है। इन सबसे इतर हाल ही में सोनू सूद ने ट्विटर पर डॉक्टर हर्ष का का एक वीडियो साझा किया है।
सोनू सूद ने कलाकार के वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा ,” कमाल करते हो भाई।” दरअसल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर,करमवीर चक्र विजेता और भारत के सबसे तेज आर्टिस्ट डॉक्टर हर्ष ने सोनू सूद की एक समय में तीन पेंटिंग बनाई हैं।जिसको उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया है।
कमाल करते हो भाई। https://t.co/TJRcJCDRj1
— sonu sood (@SonuSood) January 5, 2021
ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पेंटर अपने दोनों हाथों में दो पेंटिंग ब्रश थामे हुए है और तीसरा ब्रश मुँह में दबाते हुए पेटिंग कर रहे हैं।उनके पेंटिंग बनाने का तरीका बहुत ही कमाल का है।
Be First to Comment