गुरुवार की रात को एक पालतू कुत्ते ने वफ़ादारी निभाते हुए अपनी जान देकर अपने मालिक और परिवार के लोगों की जान बचाई है।
बिहार के सिवान में एक वफ़ादार कुत्ते ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर जहरीले सांप को घर में नहीं घुसने दिया। यह घटना पुरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
‘महराजगंज’ नगर पंचायत के ‘कपिया’ निजमतपुर गांव के गुरूवार रात को एक वफ़ादार कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफ़ादारी निभाते हुए अपनी जान देकर मालिक और परिवार के अन्य लोगों की जान बचाई है। पिया’ निजमतपुर गांव के लोगों ने बताया कि रात को मुकेश पांडे का परिवार खाना खाकर सो गया था। इसी दौरान एक जहरीला सांप घर में घुसने की कोशिश करने लगा। दरवाजे पर बैठे पालतू कुत्ते की नजर सांप पर पड़ी,कुत्ता भौंकने लगा और सांप पर टूट पड़ा।लड़ते-लड़ते कुत्ते और सांप की मौत हो गई।
शुक्रवार की सुबह को जब मुकेश पांडे अपने कुत्ते पास गए तो वह मृत पड़ा मिला। उसके बगल में ही एक सांप भी मरा हुआ पड़ा था। वफादार कुत्ते की मौत को देखकर सभी गांव वाले रोने लगे। शुक्रवार को घर वालों और गांव वालों ने सांप और कुत्ते को दफना दिया। पालतू कुत्ते की वफ़ादारी की यह घटना पुरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
RELATED POSTS
View all