सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच मामले में कवि कुमार विश्वास ने तंज कसा,जानिए क्या है मामला
सितम्बर 3, 2020 | by
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच कर रही एजेंसियों पर कवि कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में तंज कसा है। बोले-और कितनी पारदर्शिता चाहिए ?
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच कर रही एजेंसियां हर रोज कोई न कोई नया खुलासा कर रही हैं। देश के इतिहास में ये पहला मामला है। जिसमें इतनी सारी जांच एजेंसियां एक साथ जांच कर रही। ये बात अलग है कि अभी तक मामले की तह तक पहुंचने में कोई भी जांच एजेंसी सफल नहीं हुई है। अभिनेता की मौत की जांच करने वाली देश की सबसे बड़ी एजेंसियां, सीबीआई ,प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक साथ काम कर रही हैं। इसी बात को लेकर कुमार विश्वास ने तंज कसा है। ये भी पढ़ें : कुमार विश्वास ने फिर बोला अरविंद केजरीवाल पर हमला
देश के सबसे चर्चित और उलझे हुए केस की गोपनीय-जाँच में जुटीं CBI,ED व Narcotics Control Bureu जैसी हमारी सबसे बड़ी जाँच एजेंसियों को मिल रहा एक-एक सबूत,बयान,रणनीति और चैट/कॉल रिकार्ड्स इन दिनों हर गली-मुहल्ले छाप चैनल्स को उपलब्ध हैं !
बताइए,देश को भला और कितनी पारदर्शिता चाहिए😳?— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 3, 2020
डॉक्टर कुमार विश्वास ने एक ट्वीट कर जांच एजेंसियों और मीडिया पर तंज कसा है। साथ ही सीमित शब्दों में सरकार को भी लपेटे में लिया है। कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा,” देश के सबसे चर्चित और उलझे हुए केस की गोपनीय-जांच में जुटी सीबीआई ,ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसी हमारी सबसे बड़ी जांच एजेंसियों को मिल रहा एक-एक सबूत,ब्यान, रणनीति और चैट/कॉल रिकार्ड्स इन दिनों हर गली मुहल्ले छाप चैनल्स को उपलब्ध हैं। बताइए, देश को भला और कितनी पारदर्शिता चाहिए ?” ये भी पढ़ें : कुमार विश्वास का विश्वास-प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट अवमानना मामले में माफ़ी नहीं मांगेंगे
RELATED POSTS
View all