4pillar.news

DRDO को मिली बड़ी कामयाबी,सुखोई विमान से गाइडेड मिसाइल का सफल रहा परीक्षण

मई 25, 2019 | by

DRDO got big success, successful test of guided missile from Sukhoi aircraft

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने शुक्रवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्वदेश में ही बनाए गए 500 किलो वर्ग के गाइडेड बम का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार बम अपेक्षित दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सफल रहा।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार,डीआरडीओ ने वायुसेना के सुखोई विमान से राजस्थान के पोखरण में 500 किलोग्राम के गाइडेड बम का सफल परीक्षण किया। मंत्रालय के अनुसार जो टार्गेट तय किए गए थे वह सभी टेस्ट फायरिंग के दौरान हासिल कर लिए हैं। इस प्रणाली से कई तरह के हथियार ले जाए जा सकते हैं।

22 मई को भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस एयर लांच संस्करण का दूसरा परीक्षण किया था। इस मिसाइल को भी सुखोई विमान से दागा गया था। ब्रह्मोस 300 किलोमीटर तक की दूरी तक मार कर सकती है।

RELATED POSTS

View all

view all