Dutee Chand Love:दुती चंद ने किया अपनी लेस्बियन लव स्टोरी का खुलासा

दुती चंद ने किया अपनी लेस्बियन लव स्टोरी का खुलासा, कहा-मेरी लाइफ में हीरोइन है

Dutee Chand Love: कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो Jhalak Dikhla Jaa 10 में नेशनल चैंपियन दुती चंद भी आई हुई है।

स्प्रिंटर ने इस शो में नोरा फतेही के साथ आमिर खान और रानी मुखर्जी के गाने पर डांस भी किया। शो के होस्ट द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दुती चंद ने अपनी लेस्बियन लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया।

Dutee Chand Love: शो के प्रतियोगी

डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की पांच साल वापसी हुई है। इस शो में फैजल शेख , शिल्पा शिंदे , रुबीना दिलाइक , अमृता खानविलकर और निया शर्मा सहित कई सेलेब्स नजर आए। शो का हिस्सा भारतीय स्प्रिंटर और राष्ट्रीय चैंपियन दुती चंद भी रही। शो में नोरा फतेही सहित कई दिग्गज कलाकारों के साथ दुती चंद भी हिस्सा ले रही है। झलक दिखला जा शो के मेकर्स ने दुती चंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह अपनी लाइफ पार्टनर के बारे में खुलकर बोलती हुई नजर आ रही है।

नोरा फतेही हुए दुती चंद ने किया डांस

वीडियो के शुरू में दुती चंद ने नोरा फतेही के साथ डांस करने की अपील की। जिसके बाद नोरा और दुती चंद आमिर खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘गुलाम’ के फेमस गाने ‘ऐ क्या बोलती तू, आती क्या खंडाला’ पर परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही है।

दरअसल, इस वीकेंड पर दुती चंद अपनी परफॉर्मेंस के जरिए अपनी लव लाइफ के बारे में बताती हुई नजर आने वाली है। शो का प्रसारण कलर्स टीवी पर शनिवार और रविवार को शाम आठ बजे होने वाला है। जिसमें दुती चंद डांस परफॉर्म करती हुई नजर आने वाली है। इतना ही नहीं वह अपने लेस्बियन लव स्टोरी के बारे में भी खुलकर बोलती हुई नजर आएंगी।

वीडियो देखें

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो के मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें दुती चंद अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बताती है। जब शो के होस्ट मनीष पॉल ने दुती चंद से पूछा कि आपकी लाइफ का हीरो कौन है ? जिसका हंसते हुए दुती चंद ने जवाब देते हुए कहा ,” मेरी लाइफ में कोई हीरो नहीं बल्कि हीरोइन है। प्यार एक ऐसी चीज है जिसमें रंग , जेंडर , कास्ट ,बेरंग कुछ भी नहीं देखा जाता है। ”

दुती चंद का जवाब सुनकर शो के जज करण जौहर उनकी खूब तारीफ करते हैं। करण जौहर कहते हैं ,” कितनी सारी लड़कियां और लड़के जो डर डर के जीते हैं और अपनी लाइफ खुलकर नहीं जी सकते। इन सबसे मैं कहना चाहूंगा ,एक कहानी है और वो है दुती चंद। वे सब इनसे इंस्पायर हो जाएं। “


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टैगस:

टिप्पणियां

“दुती चंद ने किया अपनी लेस्बियन लव स्टोरी का खुलासा, कहा-मेरी लाइफ में हीरोइन है” को एक उत्तर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *