Ek Deewane Ki Diwaniyat film box office collection: अभिनेता Harshvardhan Rane और Sonam Bajwa की एक दीवाने की दिवानीयत फिल्म दिवाली पर रिलीज हो चुकी है। EDKD ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर बजट का आधा कलेक्शन कर लिया है।
Ek Deewane Ki Diwaniyat film budget
हिंदी रोमांटिक फिल्म एक दीवाने की दिवानीयत दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत की है। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी EDKD ने दो दिन में अपने बजट का आधा वसूल कर लिया है।
Ek Deewane Ki Diwaniyat Movie स्टार कास्ट
फिल्म में मुख्य भूमिका सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे ( Harshvardhan Rane) ने निभाई है। हर्षवर्धन राणे ने एक जुनूनी राजनेता विक्रमादित्य का किरदार निभाया है। जबकि सोनम बाजवा ने मजबूत इरादों वाली महिला अदा का किरदार निभाया है। फिल्म में Sachin Khedekar और Shaad Randhawa ने सहायक अभिनेताओं की भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म में अन्य कलाकारों ने भी अहम रोल किए हैं।
Ek Deewane Ki Diwaniyat film की कहानी
फिल्म की कहानी विक्रमादित्य (हर्षवर्धन राणे ) पर केंद्रित है। जो एक राजनेता हैं और अदा नाम की लड़की से प्यार करता है। अदा ( सोनम बाजवा ) प्यार को आजादी मानती है। । कहानी ईर्ष्या, विश्वासघात और दिल टूटने के थीम्स को छूती है। जिसमें संगीत और यादों का महत्वपूर्ण रोल है। यह प्यार की तीव्रता को दिखाती है कि कैसे वह रिश्तों को बना भी सकती है और तोड़ भी सकती है।
Ek Deewane Ki Diwaniyat का बजट
एक दीवाने की दिवानीयत फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी है। जिसमें प्रमोशन और प्रोडक्शन तथा अन्य खर्च शामिल हैं।
Ek Deewane Ki Diwaniyat film box office collection
फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की है। एक दीवाने की दिवानीयत की फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.10 करोड़ रुपए है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 8.13 करोड़ रुपए की कमाई की है। कुल मिलाकर एक दीवाने की दिवानीयत ने दो दिन में 18.23 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दो दिन में अपनी लागत का आधे से भी ज्यादा वसूल कर लिया है।
ये भी पढ़ें : Pavitra Punia की हुई सगाई, जानिए कौन है अभिनेत्री का मंगेतर

