West Bengal Assembly:चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में बीजेपी की सीटों को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा-अगर भाजपा दहाई का आंकड़ा पार कर जाती है तो मैं ये सब छोड़ दूंगा।
West Bengal Assembly: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने प्रचार करना और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है। इसी बीच टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट करते हुए बीजेपी को चुनौती दी है।उनका दावा है कि 200 प्लस सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा को दहाई अंक पार करने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ेगा।
ट्वीट को सहेज कर रखें
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा,” भारतीय जनता पार्टी समर्थित मीडिया के एक बड़े धड़े द्वारा चुनावी हवा बनाई जा रही है।वास्तव में,बीजेपी को पश्चिम बंगाल में दोहरे अंक तक सीटें पाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। कृपया,मेरे इस ट्वीट को सहेज कर रखें। अगर भारतीय जनता पार्टी इससे अच्छा प्रदर्शन करती है तो मैं यह काम छोड़ दूंगा।”
I-PAC ग्रुप
बता दें,प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं।वह अपने I-PAC ग्रुप के साथ चुनावी रणनीति तैयार करते हैं और जिस भी राजनितिक दल को अपनी सेवाएं देते हैं,वह चुनाव जीतता है।उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की अपनी सेवाएं दी थी और कैप्टेन अमरिंदर सिंह सरकार आई।
बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी की सेवा दी,वो भी जीते।दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को विधान सभा चुनाव 2019 में अपनी सेवाएं दी,आम आदमी पार्टी दिल्ली का चुनाव जीती।