टेस्ला और Space X कंपनी के सीईओ एलन मस्क सोमवार के दिन Twitter को 44 बिलीयन डॉलर में खरीद लिया है। अब Elon Musk डिजिटल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई बदलाव करने जा रहे हैं।
विश्व के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलीयन डॉलर में सोमवार के दिन खरीद लिया है। अब मस्क का ट्विटर पर पूरा नियंत्रण हो गया है। टि्वटर पर करोड़ों यूजर्स ग्लोबल लीडर से लेकर दुनिया की सबसे अमीर हस्तियां मौजूद हैं। टि्वटर के फाउंडर जैक डोर्सी ने एलन मस्क का समर्थन किया है। लेकिन उन्होंने कहा कि अब स्वस्थ ऑनलाइन बातचीत बरकरार रखने की बजाय मुनाफा कमाने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।
एलन मस्क ट्विटर की कई नीतियों की शुरू से आलोचना करते रहे हैं और उसके काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाते रहे हैं। स्पेसएक्स और टेक्स्ला के सीईओ ने ट्विटर की कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी पर भी सवाल खड़े किए थे। ट्विटर के मालिकाना हक में बदलने के बाद खुद अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थक रहे हैं।
मॉडरेशन होगा कम ?
एलन मस्क ने ट्वीट की कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी को अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ बताया था। मार्च में किए गए ट्वीटर पोल में उन्होंने यूजर से पूछा था की अभिव्यक्ति की आजादी लोकतंत्र के लिए आवश्यक है ? क्या आपको लगता है कि ट्विटर अपने इस सिद्धांत पर बना हुआ है? इस पोल में 70% लोगों ने इसका जवाब ना में दिया था। जबकि 30 फ़ीसदी ने हां में दिया था। जिसके बाद मस्क ने दूसरा सवाल पूछा था कि क्या नए प्लेटफार्म की जरूरत है? जबकि परंपरावादी इस बात पर खुश हैं कि एलन के नियंत्रण में आने के बाद ट्विटर पर मानव अधिकार कार्यकर्ताओं और हेट स्पीच को बढ़ावा मिलेगा ।
सस्पेंड यूजर वापस आएंगे?
दुनिया के कई बड़े राजनेताओं को उम्मीद है कि एलन मस्क के ट्विटर के नियंत्रण के बाद पहले से बैन किए गए यूजर वापस लौट आएंगे। इस लिस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल है। बता दें, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट पिछले साल अमेरिकी संसद पर हुए हमले के बाद बैन कर दिया गया था। हालांकि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ने ट्विटर पर दोबारा आने की इच्छा नहीं जताई है। उन्होंने कहा है कि इसकी बजाय वह है अपने प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर फोकस करना पसंद करेंगे।
इसके अलावा कई यूजर्स यह भी पूछ रहे हैं कि क्या 17 साल पुरानी कंपनी का मालिकाना हक बदलने के बाद सस्पेंड किए गए अकाउंट फिर से बहाल हो जाएंगे? आपको बता दें, जैक डोर्सी से लेकर पराग अग्रवाल तक के समय में ट्विटर ने काफी अकाउंट सस्पेंड किए थे। जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट भी शामिल है।
मिलेगा एडिट बटन?
मस्क ने 4 अप्रैल को अपने ट्विटर पर एक पोल किया था। जिसमें एडिट बटन ऐड करने के बारे में पूछा था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था,” क्या आप एडिट बटन चाहते हैं? ” पोल में हां या ना में जवाब देना था। इस पोल में 4 मिलियन से अधिक वोट पड़े थे। जिसमें अधिकतर ने इस विचार का समर्थन किया था। 73% लोगों ने हां में समर्थन किया था जबकि 26 फ़ीसदी लोगों ने ना में समर्थन किया था।
RELATED POSTS
View all