अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के जन्मदिन पर बरसाया प्यार, शेयर की क्यूट तस्वीरें

Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai and Aaradhya Pics: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन आज अपना 12 जन्मदिन मना रही है। बेटी के बर्थडे पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने लाड़ली बिटिया को खूब प्यार दिया है।

पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय और अभिनेता अभिषेक बच्चन की लाड़ली बिटिया आराध्या बच्चन आज अपना 12 जन्मदिन मना रही हैं। बेटी के जन्मदिन के मौके पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ढेर सारा प्यार लुटाया है। अभिषेक-ऐश्वर्या ने आराध्या की तस्वीरें शेयर कर बेशुमार प्यार बरसाया है। इन तस्वीरों में आराध्या बच्चन बहुत क्यूट लग रही हैं।

ऐश्वर्या राय की पोस्ट

ऐश्वर्या राय बच्चन ने आराध्या बच्चन के साथ एक थ्रो बैक फोटो शेयर की है। जिसमें मां-बेटी मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ऐश्वर्या राय ने कैप्शन में लिखा,” मेरी प्यारी परी को ढेर सारा प्यार। 12वां जन्मदिन मुबारक हो। हमेशा खुश रहो। आई लव यु। ” ऐश्वर्या राय ने इस पोस्ट में ढेर सारी इमोजी भी शेयर की हैं। ऐश ने बेटी को अपनीं जिंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी बताया है।

अभिषेक बच्चन की इंस्टा पोस्ट

दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन ने अपनी लाड़ली के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए विश किया है। इंस्टाग्राम पोस्ट में आराध्या बच्चन अपने पिता अभिषेक बच्चन की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में आराध्या बच्चन अपने पिता को बड़ी मासूमियत से देखती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन उन्हें गोद में लिए बैठे हैं। हालांकि, यह फोटो किसी इवेंट की है। जिसमें पीछे बैठे हुए कई लोग नजर आ रहे हैं, जिन्हे जूनियर बच्चन ने ब्लर किया हुआ है। बेटी की फोटो शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने कैप्शन में लिखा,” मेरी नन्ही परी को जन्मदिन मुबारक। आई लव यु। ”

आराध्या का जन्म

बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी। जिसके चार साल बाद यानि 2011 में आराध्य बच्चन का जन्म हुआ। आराध्या बच्चन पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं। उनके वीडियो औरतस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *