4pillar.news

Bajrang Punia बने विश्व के नंबर वन पहलवान, रोम में गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

मार्च 8, 2021 | by pillar

Bajrang Punia

Bajrang Punia ने आखिरी 30 सेकंड में 2 अंक बनाकर माटियो पैलिकॉन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक जीतकर अपने नाम गोल्ड मेडल किया ।

Bajrang Punia ने जीता गोल्ड़ मेडल

बजरंग पूनिया (Bajrang Punia ) अपने वजन वर्ग में फिर से एक बार नंबर वन बन गए हैं । टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की तैयारी में लगे हुए भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने आखिरी 30 सेकंड में 2 अंक बनाकर माटियो पैलिकॉन रैंकिंग कुश्ती सीरीज के स्वर्ण पदक जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया है । वह फिर से अपने वजन वर्ग में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं ।

Bajrang Punia ने मंगोलिया के तुलगा तुमुर ओचिर को हराया

बजरंग पूनिया ने मंगोलिया के तुलगा तुमुर ओचिर को 65 किलो ग्राम के फाइनल में हराया । पुनिया आखिरी 30 सेकंड तक 0-2 से पीछे चल रहे थे । लेकिन इसी समय में उन्होंने 2 अंक बनाकर स्कोर बराबर कर दिया ।

रविवार के दिन हुए इस मुकाबले में भारतीय पहलवान ने अंतिम अंक बनाया था और इसी आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया है । पुनिया प्रतियोगिता से पहले अपने ही वजन वर्ग की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे। लेकिन यहां 14 अंक हासिल करने से वह शीर्ष पर पहुंच गए हैं। यह रैंकिंग केवल इस टूर्नामेंट के रिजल्ट पर आधारित है ।

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय रॉकेट लॉन्चर नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल,भारत को दिलाया टोक्यो एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक

आपको बता दें भारत ने साल 2021 की पहली रैंकिंग सीरीज में 7 पदक जीते । भारतीय महिला वर्ग में विनेश फोगाट ने गोल्ड और सरिता मोर ने रजत पदक जीता था । पहलवान नीरज , कुलदीप मलिक और नवीन ने कांस्य पदक जीते थे ।

RELATED POSTS

View all

view all