दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक Elon Musk की Tesla company इंसान जैसा रोबोट बना रही है। जो घर की चौकीदारी से लेकर अन्य कई काम भी करेगा। यह रोबोट इसी साल लॉन्च होगा। जिसकी कीमत एक कार से भी कम होगी।
विश्व की सबसे धनी शख्सियतों में से एक एलन मस्क की टेस्ला कंपनी एक रोबोट डिजाइन कर रही है। जो बिलकुल इंसान की तरह होगा। इस रोबोट का नाम ऑप्टिमस होगा। इस रोबोट के बारे टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क जानकारी दे चुके हैं। यह रोबोट घरेलू कामों के अलावा घर की चौकीदारी भी करेगा। इतना ही नहीं यह घर में मौजूद बुजुर्ग लोगों की मदद भी करेगा।
एलन मस्क के अनुसार ऑप्टिमस रोबोट को कई फीचर्स और खूबियों के साथ लॉन्च किया जाएगा। रोबोट में इंसानों की तरह हाथ और पैर भी लगाए जाएंगे। यह बिल्कुल इंसानों की तरह काम करेगा। रोबोट तेज और धीमी गति से चलने में सक्षम होगा। यह भारी सामान भी उठा पाएगा।
एलन मस्क ने बताया कि रोबोट के चेहरे के स्थान पर एक स्क्रीन लगाया जाएगा। जिससे लोग उसके साथ बातचीत भी कर सकेंगे।
टेस्ला कंपनी के अनुसार रोबोट को अभी तैयार किया जा रहा है। इस साल के अंत तक यह रोबोट लॉन्च हो जाएगा।
Leave a Reply