दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक Elon Musk की Tesla company इंसान जैसा रोबोट बना रही है। जो घर की चौकीदारी से लेकर अन्य कई काम भी करेगा। यह रोबोट इसी साल लॉन्च होगा। जिसकी कीमत एक कार से भी कम होगी।

Elon Musk की Tesla कंपनी बना रही इंसान जैसा Robot, एक कार से भी कम होगी कीमत,जानें खूबियां

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक Elon Musk की Tesla company इंसान जैसा रोबोट बना रही है। जो घर की चौकीदारी से लेकर अन्य कई काम भी करेगा। यह रोबोट इसी साल लॉन्च होगा। जिसकी कीमत एक कार से भी कम होगी।

विश्व की सबसे धनी शख्सियतों में से एक एलन मस्क की टेस्ला कंपनी एक रोबोट डिजाइन कर रही है। जो बिलकुल इंसान की तरह होगा। इस रोबोट का नाम ऑप्टिमस होगा। इस रोबोट के बारे टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क जानकारी दे चुके हैं। यह रोबोट घरेलू कामों के अलावा घर की चौकीदारी भी करेगा। इतना ही नहीं यह घर में मौजूद बुजुर्ग लोगों की मदद भी करेगा।

एलन मस्क के अनुसार ऑप्टिमस रोबोट को कई फीचर्स और खूबियों के साथ लॉन्च किया जाएगा। रोबोट में इंसानों की तरह हाथ और पैर भी लगाए जाएंगे। यह बिल्कुल इंसानों की  तरह काम करेगा। रोबोट तेज और धीमी गति से चलने में सक्षम होगा। यह भारी सामान भी उठा पाएगा।

पढ़ें,Elon Musk ने दिखाया ताजमहल के प्रति प्रेम, मां Maye Musk ने शेयर की दादा दादी की ताजमहल यात्रा की पुरानी तस्वीरें

एलन मस्क ने बताया कि रोबोट के चेहरे के स्थान पर एक स्क्रीन लगाया जाएगा। जिससे लोग उसके साथ बातचीत भी कर सकेंगे।

टेस्ला कंपनी के अनुसार रोबोट को अभी तैयार किया जा रहा है। इस साल के अंत तक यह रोबोट लॉन्च हो जाएगा।


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *