Last updated on 05/08/2023
अभिनय की दुनिया में चंद्रमुखी चौटाला के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कविता कौशिक ने ट्विटर पर ट्रोल करने वाले एक यूजर को जमकर लताड़ लगाई है । कविता कौशिक ने ट्रोलर को भाई कहकर संस्कार सीखा दिए ।
टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक ने ट्विटर पर ट्रोल करने वाले एक शख्स को जमकर सबक सिखाया है । दरअसल, कविता कौशिक ने अपने ट्विटर आकउंट पर एक अपनी एक फोटो शेयर की है । बिना मेकअप की इस फोटो पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं । ट्विटर यूजर एक्ट्रेस की सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं । इसी बीच के यूजर ने कविता कौशिक को ट्रोल करते हुए कुछ ऐसा लिखा कि अभिनेत्री ने बड़े ही कायदे से ट्रोलर की क्लास लगा दी ।
दरअसल, कविता कौशिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ,” मेरे पास आसमान में कोई है जो मुझे उड़ने के लिए पंख देता है।” ( I have someone in the sky who gives me wings to fly) ” एक्ट्रेस की इस फोटो पर विजय कुशवाह नाम के एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा ,” बूढी घोड़ी लाल लगाम । ” जिसका जवाब देते हुए ‘कुटुंब’ अभिनेत्री ने ट्रोलर को भाई कहकर मुँह तोड़ जवाब दिया है ।
Bhaiya maine toh koi laal lagaam nahi lagaai, make up bhi nahi kiya, thoda lipbalm hai bass, aur budha toh aapka baap bhi hoga, MA bhi hogi toh kya kare ? Iss desh mei umar badhna paap hai kya ? Ye taaleem doge iss dp ki bacchi ko ki 'beta 40 ke baad tera jeena bekar hai' ? 😊😇 https://t.co/aivTeLP4vo
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) July 9, 2021
कविता कौशिक ने ट्रोलर के रिप्लाई में लिखा ,” भैया मैंने तो कोई लाल लगाम नहीं लगाई है । मेकअप भी नहीं किया है । थोड़ा लिप बाम है बस ,और बूढ़ा तो आपका बाप भी होगा । माँ भी होगी तो क्या करें ? इस देश में उम्र बढ़ना पाप है क्या ? ये तालीम दोगे इस डीपी की बच्ची को कि बेटा 40 के बाद तेरा जीना बेकार है ? ” इस तरह कविता कौशिक ने ट्रोल करने वाले को करारा जवाब दिया है । उनके इस कदम की खूब तारीफ हो रही है ।
One Comment