4pillar.news

Fighter First Song: ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ हुआ रिलीज, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के शानदार डांस मूव्स ने जीता फैंस का दिल 

दिसम्बर 15, 2023 | by

First song Sher Khul Gaye from Deepika Padukone and Hrithik Roshan’s film Fighter released,Watch Video

Fighter First Song: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ रिलीज हो चूका है। इस गाने में ऋतिक और दीपिका के डांस मूव्स लोगों को खूब पसंद आ रहे है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर (Fighter) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दे कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाली है। बीते दिनों ही इस फिल्म से ऋतिक और दीपिका का फर्स्ट लुक सामने आया था। वहीं अब मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए इस फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए (Sher Khul Gaye) भी रिलीज का दिया है।

ऋतिक-दीपिका की Fighter का पहला गाना हुआ रिलीज

दरससल हाल ही में फाइटर का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ रिलीज हो गया है। इस गाने में ऋतिक और दीपिका की दमदार केमस्ट्री लोगों का खूब दिल जीत रही है। धमाकेदार डांस बीट्स से भरा फाइटर का ये गाना एक पार्टी सांग है। वहीं अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार डांस के लिए मशहूर ऋतिक रोशन इस गाने में भी अपने डांसिंग स्किल्स से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। दीपिका पादुकोण भी इस दौरान बखूबी उनका साथ देते नजर आ रही है। दीपिका और ऋतिक के अलावा इस गाने में करण ग्रोवर और अनिल कपूर की भी झलक देखी जा सकती है।

बता दे कि इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे है। वहीं शिल्पा राओ, बैनी दयाल, विशाल और शेखर ने इस गाने को अपनी आवाज दी है।

कब रिलीज होगी फाइटर ?

बता दे कि फाइटर का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज और मारफलिक्स पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबरॉय भी सहयाक भूमिकाओं में नजर आएँगे। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

RELATED POSTS

View all

view all