टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर हुए 70 साल के, पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी बधाई
जुलाई 10, 2019 | by
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, जिन्होंने 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में कई मौकों पर भारत की कप्तानी की, 1987 मे
सुनील गावस्कर
19 जुलाई 1949 को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ( Former Team India captain Sunil Gavaskar) का जन्म मुंबई में हुआ था। क्रिकेटर ने अपने समय के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े, खेल के किंवदंतियों में से एक बनने के लिए उन्होंने अपना रास्ता बनाया।
10,000 टेस्ट रन
गावस्कर 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे और कई सालों तक सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 2005 में, सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर थे जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना 35 वां स्कोर बनाने के बाद गावस्कर के 34 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
बीसीसीआई
वर्ल्ड कप 1983 के विश्व विजेता सुनील गावस्कर आज अपना 70 वां जन्म दिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर उनके प्रशंसकों ने जन्म दिन की बधाई दे रहे हैं। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर एकाउंट पर सुनील गावस्कर को बधाई देते हुए लिखा ,” विशिंग बैटिंग लेजेंड और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। ”
Wishing Batting Legend and former India captain Sunil Gavaskar a very Happy Birthday 😎😎🎂🎂 #SunilGavaskar pic.twitter.com/whtWm7P40z
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने सुनील गावस्कर को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा ,” जन्म दिन मुबारक हो ,सुनील गावस्कर सर। सर, एक शानदार साल आगे है। ”
Happy birthday #SunilGavaskar Sir, have a great year ahead. 🤗
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) July 10, 2019
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुनील गावस्कर को बधाई देते हुए लिखा ,” विशिंग बैटिंग लेजेंड और पूर्व #TeamIndia के कप्तान #SunilGavaskar को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। भारत को हमेशा क्रीज पर आपसे उम्मीद थी, सनी।
Wishing batting legend & former #TeamIndia captain #SunilGavaskar a very happy birthday. India always had hope with you at the crease, Sunny! pic.twitter.com/4r6ERlmm6x
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 10, 2019
भारत की कप्तानी
सुनील गावस्कर, जिन्होंने 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में कई मौकों पर भारत की कप्तानी की, उन्होंने 1987 में खेल से संन्यास ले लिया। सुनील गावस्कर को “सनी” या “लिटिल मास्टर” का नाम से भी जाना जाता है। गावस्कर मानद पद्म श्री और पद्म भूषण के प्राप्तकर्ता भी हैं। उन्हें भारत में क्रिकेट के लिए उनकी सेवा के लिए कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
RELATED POSTS
View all