Gangubai Kathiyavadi Trailer:  आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गंगूबाई कठियावाड़’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, अजय और आलिया की दमदार परफॉरमेंस जीत लेगी आपका दिल 

आलिया भट्ट ने इस फिल्म में कमाठीपुर की पावरफुल लेडी गंगूबाई की भूमिका निभाई है, जिसे कम उम्र में वेश्यावृति के धंधे में धकेल दिया जाता है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चूका है। यह फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी है। आलिया के साथ अजय देवगन इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आलिया भट्ट का किरदार

आलिया भट्ट ने इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जिसे कम उम्र में वेश्यावृति में धकेल दिया जाता है। फिल्म  में गंगूबाई के एक मासूम लड़की से रेड लाइट एरिया की क्वीन बनने तक के सफर को दिखाया गया है।

जनता की तरफ से इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। ट्रेलर देखने के बाद एक बात तो जरूर कहनी होगी कि आलिया अपनी दमदार परफॉमेन्स से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है। लोग आलिया कि दमदार एक्टिंग, उनकी कॉमेडी की टाइमिंग, बोलने का तरीका आदि की तारीफ कर रहे है।

गंगूबाई काठियावाड़ के आलावा आलिया भट्ट एसएस राजमौली की ‘आरआरआर’ और अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएँगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version