Site icon 4PILLAR

Gauhar Khan Birthday : बर्थडे पर पति जैद दरबार और बेटे संग जू घूमने पहुंची गौहर खान, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें 

Gauhar Khan : बर्थडे पर जैद दरबार और बेटे संग जू पहुंची गौहर

Gauhar Khan Birthday

Gauhar Khan Birthday : गौहर खान का आज 41वां बर्थडे है। एक्ट्रेस अपने इस खास दिन पर अपने पति जैद और बेटे संग चिड़ियाघर पहुंची। हाल ही में उन्होंने…

टीवी और हिंदी फिल्म अभिनेत्री गौहर खान (Gauhar Khan) का आज 41वां बर्थडे है। एक्ट्रेस के इस स्पेशल दिन पर उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं गौहर ने अपना बर्थडे काफी अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया। दरअसल एक्ट्रेस अपने पति और बेटे के साथ जू घूमने पहुंची। उन्होंने इस दौरान की कंई तस्सवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Gauhar Khan ने यूं मनाया अपना बर्थडे

सामने आई तस्वीरों में गौहर खान को अपनी फैमिली के साथ चिड़ियाघर में देखा जा सकता है। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बेटे को गोद में उठाया हुआ है, वहीं उनके पति जैद को सेल्फी लेते देखा जा सकता है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “मेरे जीवन के सबसे बड़े गिफ्ट्स के साथ मुझे जन्मदिन मुबारक हो। थैंक्यू अल्लाह ज़ैद और जेहान के लिए। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से भरे मैसेज के लिए धन्यवाद।”

गौहर के इस पोस्ट पर कंई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बर्थडे विश किया है। सुगंधा मिश्रा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपको हैप्पी बर्थडे गॉर्जियस मम्मी।’ नकुल मेहता ने लिखा, ‘खुशी और जीत।’ आशीष कौर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे जी।’ इसके अलावा भी कंई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है।

गौहर खान और जैद दरबार ने धुमधाम से मनाया बेटे जेहान का पहला बर्थडे, खूबसूरत वीडियो शेयर कर दिखाई झलक 

पति  जैद ने लुटाया प्यार

वहीं गौहर खान के पति जैद दरबार ने भी उन्हें एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है। जैद ने अपनी लेडी लव संग कंई खूबसूरत तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों के साथ जैद ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी वंडर वुमेन।’

Exit mobile version