Site icon 4PILLAR

गौहर खान और जैद दरबार ने धुमधाम से मनाया बेटे जेहान का पहला बर्थडे, खूबसूरत वीडियो शेयर कर दिखाई झलक 

Gauhar Khan and Zaid Darbar ने धुमधाम से मनाया बेटे जेहान का बर्थडे

Gauhar Khan and Zaid Darbar: टीवी एक्ट्रेस गौहर खान का बेटा जेहान एक साल का हो गया है। बीते दिन गौहर और जैद दरबार ने मिलकर धुमधाम से अपने बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Gauhar Khan and Zaid Darbar: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान का बेटा जेहान एक साल का हो गया है। गौहर ने बीते दिन अपने बेटे के लिए एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी थी जिसमें उनके कुछ करीबी रिश्तेदार और इंडस्ट्री के लोग शामिल हुए। इस बर्थडे पार्टी की कंई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं अब एक्ट्रेस ने खुद अपने बेटे की बर्थडे पार्टी का एक खूबसूरत सा वीडियो साझा किया है।

गौहर और जैद ने अपने बेटे के लिए एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट की थी जो जंगल थीम पर बेस्ड थी। सामने आए वीडियो में कपल को अपने बेटे के साथ खूब एन्जॉय करते देखा जा सकता है। लुक की बात करें तो  गोहर और जैद इस दौरान ब्लैक ऑउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए वहीं बर्थडे बॉय जेहान वाइट ऑउटफिट पहने काफी कूल लग रहे थे।

Exit mobile version