8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। उसी दौरान कुछ लोगों ने घोटाले भी किए। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 9 करोड रुपए का काला धन बैंक में जमा करवाने वाले गौरव सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है।
शाहदरा निवासी सिंगल ने नोटबंदी के बाद फर्जी दस्तावेज के जरिए बैंकों में 7 अकाउंट खुलवा कर रुपए जमा करवाए थे। बाद में उसने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे निकाल लिए थे और अन्य खातों में हस्तांतरण कर दिए थे। उस पर मुकदमा दर्ज होने के बाद वह फरार चल रहा था।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर ओपी मिश्रा ने मीडिया को बताया कि इनकम टैक्स अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने नोटबंदी के बाद फर्जी दस्तावेज पर खाते खोलकर 9 करोड रुपए काला धन बैंक में जमा करने की शिकायत पुलिस को दी थी।
आरोपी ने बैंक खाता खोलने के लिए फर्जी पहचान पत्र पैन कार्ड अलग-अलग फोटो का इस्तेमाल किया था। मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद साल 2018 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि खाते दो अलग-अलग योगेश कुमार और राहुल जैन के नाम से खुलवाए गए थे। सभी खातों में गौरव सिंघल का मोबाइल नंबर था।
जांच में यह बात सामने आई थी उन खातों में जमा कराए गए रुपयों को आरोपी ने बाद में मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से निकाल लिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस के डर से आरोपी फरार चल रहा था गौरव सिंघल रोहिणी नोएडा इलाकों में रह रहा था। जब पुलिस को जानकारी मिली कि वह अपने घर के नजदीक ही एक पेइंग गेस्ट हाउस में रह रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने नवीन शाहदरा इलाके में दबिश देकर 24 दिसंबर को गौरव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी शुरुआत में विश्वास नगर में केबल तार कंपनी में सुपरवाइजर था बाद में वह लोगों के संपर्क में आकर वैट और जीएसटी का नकली बिल बनाने लगा था।
Kanjhawala: दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे… Read More
Big B अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर के बाहर आकर फैंस से मुलाकात… Read More
Urfi Javed Fun:बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत… Read More
Sidhu Moose Wala Brother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप सिंह सिद्धू… Read More
Agniveer ITI in Indian Army: भारतीय सेना में ITI पास युवाओं को अग्निवीर बनाने के… Read More
Mazeen Abdul:कर्नाटक के शिवमोग्गा में NIA के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी… Read More