क्या Gaurav Taneja पत्नी Ritu Rathee से ले रहे तलाक ? प्रेमानंद महाराज वाला वीडियो वायरल होने के बाद Flying Beast ने तोड़ी चुप्पी
मशहूर यूट्यूबर Gaurav Taneja उर्फ Flying Beast अपनी पत्नी Ritu Rathee से तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए है। वहीं अब गौरव ने ऋतू संग तलाक की खबरों पर चुप्पी
Flying Beast के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। गौरव इससे पहले एक पायलट भी रह चुके है। उन्होंने साल 2016 में रितु राठी (Ritu Rathee) से शादी की थी। बता दे कि गौरव की ही तरह रितु भी पायलट है। वहीं शादी के बाद ये कपल दो बेटियों राशी और खुशी के पेरेंट्स बने है। लेकिन बीते कुछ दिनों से खबर आ रही है की गौरव और रितु की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले है।
Gaurav Taneja पत्नी Ritu Rathee से लेंगे तलाक ?
दरअसल हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक महिला महाराज जी से अपनी शादीशुदा जिंदगी और बच्चों के जीवन को लेकर सलाह लेते नजर आ रही है। इस वीडियो में सुनाई दे रही आवाज बिल्कुल गौरव की वाइफ रितु राठी जैसी लग रही है। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि उन्होंने सच्चे मन से अपने पति से प्यार किया और बदले में उन्हें छल-कपट मिला और उनका अपमान किया गया। इसके बाद वे अपनी दोनों बच्चियों के बारे में भी महाराज जी से सलाह लेते नजर आ रही है।
Flying Beast ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद गौरव तनेजा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ-साफ तो कुछ नहीं कहा लेकिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। तनेजा ने लिख, “मैं अपन बच्चों और अपने बच्चों की माँ के लिए चुप रहूंगा। मैं अपनी पूरी जिंदगी नेगेटविटी और नफरत के साथ जीने के लिए तैयार हूँ। कृपया किसी सार्वजनिक स्पष्टीकरण (पब्लिक एक्स्प्लेनेशन) की अपेक्षा न करें। कृपया कोई भी धारणा बनाना बंद कर दें। पुरुषों को बहुत जल्दी विलेन बना दिया जाता है। हम रोते नहीं है, कम बोलते है और कम एक्सप्रेस करते है। हम में से कुछ लोग ऐसे ही कठोर है।”
मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं- गौरव
यूट्यूबर ने आगे लिखा, “सोशल मीडिया पारवारिक मामलों को चर्चा करने के लिए कोई जगह नहीं है। मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। उम्मीद है की सब कुछ जल्द ही सुलझ जाएगा। मेरे पूर्व जन्म के और इस जन्म के बहुत पाप एकत्रित होंगे। ये भगवान की ही कृपा है, इसी जन्म में मेरे सरे प्रारब्ध नष्ट कर रहे है। श्री हरिवंश।”
उन्होंने आगे लिखा, ‘ईमानदारी से कहूँ तो मेरा कुछ भी पोस्ट करने का मन नहीं है लेकिन मुझे अपने कुछ कमिटमेंट्स पुरे करने है और यही मेरा काम है। मैं पहले से ही शूट किया गया कुछ कंटेंट पोस्ट करता रहूँगा। मैं अपने पर्सनल मुद्दों के कारण दूसरों को परेशान नहीं होने दे सकता। तो कृपया इसके लिए मुझे माफ़ करें।”